logo

निःशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर में 75 लाभन्वित


कुचामन सिटी:-महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी के तत्वाधान में श्रीमती गुणमाला देवी कमलकुमार पाण्ड्या के सौजन्य से 18 वां निःशुल्क हड्डी, जाँच जाॅइन्ट, लिगामेंट, घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी विशेषज्ञ डाॅ. जितेश जैन (राजस्थान हाॅस्पिटल, जयपुर) अरिहंत हेल्थ केयर सेन्टर राजकीय चिकित्सालय के पास आयोजित किया गया
शिविर शुभारंभ पर दानदाता परिवार से कमल कुमार जी निर्मल कुमार सुरेश कुमार पांड्या , डाक्टर जितेश जैन ईशवा आईवीएफ की डाक्टर श्रीमती जी पी गोधा वीर सुभाष पहाड़ियां वीर रामावतार गोयल शिविर संयोजक वीर सुरेश कुमार जैन वीर प्रवीण पहाड़ियां वीर तेजकुमार बड़जात्या वीर अशोक गंगवाल ने भगवान महावीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित किया शिविर में डेगाना, नावां, चितावा ,व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के 75 लोग लाभान्वित हुए ।सचिव वीर अजीत पहाड़िया ने बताया कि 21 एक्सरे व 35 रक्त सम्बंधित जांचें नि:शुल्क कि गई * शिविर मे मदरसा इस्लामिया सोसायटी के सलीम मनियार वकील दौलत खान लोक अभियोजक, पार्षद अयुब शेख, सब्बीक मोहम्मद उस्मानी, हबीब सोलंकी, जावेद कलाल , भंवरलाल जांगीड़ एकाउंट आफिसर ,नावां के प्रमुख व्यवसायी शान्ति लाल जी गोधा ने शिविर का अवलोकन कर संस्था सदस्यों व डाक्टर जितेश जैन के सेवा कार्यो की भुरी भुरी प्रशंशा कर माला साफा से स्वागत कर साधुवाद किया। नरेश जैन के अनुसार शिविर में वीर संदीप पांड्या, वीर प्रदीप गंगवाल ,वीर अशोक अजमेरा ,वीर विनोद झांझरी, वीरा सीता गंगवाल, सीमा बज, महेश लड्ढा, राजेश अग्रवाल बोदु कुमावत नितेश चौधरी ने शिविर में सराहनीय सहयोग किया

23
3697 views